Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अभी सर्दियों की विदाई का समय नहीं दिख रहा है. सुबह और शाम में ठंडक का एहसास हो रहा है. हालांकि दोपहर में धूप की वजह से मौसम सुहावना हो जा रहा है. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान में अभी लगातार गिरावट का दौर देखने को मिलेगा.
दिल्ली में सोमवार को तेज हवाएं चलीं और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में मौसम में सुधार होने के बाद मंगलवार से स्कूलों को सामान्य समय पर खोलने का निर्देश दिया गया है. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है.
पिछले महीने दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के एक परिपत्र के बाद, ठंड की स्थिति के कारण दिल्ली के स्कूलों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे के बीच कक्षाएं आयोजित की जा रही थीं.
निदेशालय ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा, ''दिल्ली में मौसम की बेहतर स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को सामान्य समय पर खोला जाएगा.''
Rahul slams PM Modi: संसद में पीएम मोदी के खुद को OBC बताने पर भड़के राहुल गांधी, कही ये बात