Delhi Weather Update: बारिश (Rain) के बाद दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा जारी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाये रहने और घने कोहरे का अनुमान लगाया है. आज अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि दिल्ली में रातभर बारिश होने और तेज हवा चलने से गुरुवार को वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है.
दिल्ली में बारिश होने के बाद AQI सुधरकर 'मध्यम' श्रेणी में आ गया. राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 177 रहा. बुधवार को AQI 386 था, जिसे बहुत 'बेहद खराब' माना जाता है.
एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और 13 उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया. छह उड़ानों को जयपुर व मुंबई, अमृतसर और अहमदाबाद के लिए दो दो उड़ानों को और एक को लखनऊ भेज दिया गया. ये उड़ानें रात साढ़े 12 बजे से सुबह छह बजे के बीच अन्य स्थानों पर भेजी गयीं.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 2 फरवरी की ब्रेकिंग न्यूज़