Delhi Weather Update: दिल्ली में शुक्रवार की सुबह ठंडी और धुंध भरी है. मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है. लोग ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं.
दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया कि अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है.
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली आने वाली 24 ट्रेन प्रभावित हुईं. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 24 घंटे का एक्यूआई 348 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
Mamata Banerjee: ममता बनर्जी बोलीं- ‘एक देश, एक चुनाव’ अस्वीकार्य, दिया ये तर्क...