Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने बुधवार सुबह घने से बहुत घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. कुछ जगहों पर शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को सुबह ठंड रही लेकिन दोपहर में धूप खिलने से लोगों को राहत मिली. हालांकि अधिकतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री कम 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में लगातार पांचवें दिन ठंड की स्थिति बनी रही.
दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोहरे की स्थिति के कारण 16 जनवरी को दिल्ली जाने वाली या राजधानी से होकर जाने वाली कम से कम 30 ट्रेनें देरी से चल रही थीं. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 371 दर्ज किया गया.
DGCA guidelines: पैसेंजर्स का Pain होगा कम! सिंधिया ने किया ये पोस्ट