Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में फरवरी महीने की शुरुआत झमाझम बारिश (Rain) से हुई है. दिल्ली में बुधवार को पूरे दिन हल्की बारिश होती रही. गुरुवार सुबह से ही दिल्ली-NCR के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कंपकंपी वाली ठंड भी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण तीन फरवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है.
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है. दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण बुधवार को करीब 100 उड़ानों में देरी हुई और कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग बदला गया.
उत्तर भारत में दिसंबर और जनवरी में सामान्य से अधिक शुष्क मौसम के बाद फरवरी में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि भारत में फरवरी के दौरान सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.
Budget 2024: आज पेश होगा मोदी सरकार 2.0 का अंतरिम बजट, जानिए आम बजट और अंतरिम बजट में अंतर