अगर इस रविवार दिल्ली वाले कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम रख रहे हैं तो कैंसिल कर दीजिए. क्योंकि रविवार को आप अगर दिल्ली में नहीं रहेंगे तो Lovely मौसम को मिस कर देंगे. दिल्ली वालों के लिए मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में कई दिनों से गर्मी अपना कहर बरपा रही है. मौसम विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के अनुसार, 22 मई से दिल्ली में बारिश और ठंडी हवा दस्तक दे सकती है. वहीं 23 मई को बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान के आने की भी संभावना है. इस दिन का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
24 मई को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सबसे कम 27 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. इन तीन दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
ये भी पढें :नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर
बता दें, दिल्ली में इस साल गर्मी ने कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. लोग आग उगल रही गर्मी से इन दिनों काफी परेशान हैं. हीटवेव ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी की वजह से लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. बीते रविवार को तापमान 49 डिग्री के पार तक पहुंच गया था. देश के कई हिस्सों में लोग भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे हैं. हालांकि, इस बीच अंडमान में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और जून महीने में ज्यादातर राज्यों में मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है.
ये भी पढें:Azam Khan Bail: 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, रिसीव करने पहुंचे शिवपाल यादव