Delhi Weather Update: बारिश (Rain) के बाद दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली में सर्द हवाओं के बीच 3 और 4 फरवरी को बारिश का अनुमान जताया गया है.आपको बता दें कि उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिन भारी बर्फबारी होगी जिसकी वजह से दिल्ली में सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा.
वहीं राजस्थान,मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,बिहार,पंजाब और हरियाणा में भी शनिवार को बारिश का अलर्ट बताया जा रहा है.IMD के अनुसार 3 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चादर रहने की संभावना है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 5 फरवरी, 2024 तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है.
ये भी देखें: कोहरे से लगा रफ्तार पर ब्रेक! कई ट्रेनें और फ्लाइट्स कैंसिल, घर से निकलने से पहले देखें काम की खबर