Delhi Weather Update : दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में ठंड का सितम अब खत्म हो रहा है. दिन के समय तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को यहां दिन का तापमान 27 डिग्री सेलिसियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में भी गर्मी इसी तरह बनी रहेगी.
IMD ने अनुमान जताया है कि 20 और 21 फ़रवरी को मौसम एक बार फिर करवट लेगा. इस दौरान बारिश की संभावना जताई गई है. अनुमान है कि 20 और 21 फरवरी को दिल्ली में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान प्रदेश में तेज हवाएं भी चलेगी.