Delhi: दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को गन प्वॉइंट पर लूटने पहुंचे दो बदमाश धरे गए. ये मामला चाणक्यपुरी का है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में कार्यरत इंस्पेक्टर विनोद बडोला रविवार शाम वॉक के लिए निकले थे. तभी नेहरू पार्क के पास दो बदमाशों ने उन्हें रोका और धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया. एक बदमाश ने उनसे गले का चेन भी छीन लिया. तभी इंस्पेक्टर ने हिम्मत दिखाई और बदमाश को वहीं धर दबोच लिया.
इंस्पेक्टर विनोद बडोला ने बताया कि उन्होंने एक बदमाश को जमीन पर पटक दिया, तभी दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. इसके बाद सूचना पर कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पकड़े गए आरोपी का नाम गौरव है.
उसी के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपी पवन का पीछा किया और उसे भी गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद इंस्पेक्टर विनोद बडोला के साहस को हर कोई सलाम कर रहा है. बता दें कि विनोद बडोला को उनके साहस के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- China Remarks On AP: अरुणाचल प्रदेश पर चीन की नजर? सेना ने दोहरया अपना दावा