Satish Kaushik Death: जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत को लेकर एक चौका देने वाली बात सामने आई है. दरअसल दिल्ली स्थित एक व्यवसायी की पत्नी (wife of a businessman) ने दावा किया है कि उसके पति ने कथित तौर पर 15 करोड़ रुपए के चलते सतीश कौशिक की हत्या (Satish Kaushik murdered due to Rs 15 crore) की है. जो उसने कौशिक से लिए ली थी. महिला ने दिल्ली पुलिस (delhi police) के आयुक्त से शिकायत में कहा कि सतीश कौशिक उसके पति से पैसे वापस मांग रहे थे. जो वो देना नहीं चाहते थे. इसीलिए उसके पति ने कुछ दवाइयों से कौशिक की हत्या की. बता दें कि इससे पहले शनिवार को पुलिस ने दिल्ली के फार्महाउस से कुछ दवाएं बरामद की थी जहां अभिनेता अपनी मौत से पहले एक पार्टी में शामिल हुए थे.
Satish Kaushik की मौत के मामले में आया नया मोड़, फॉर्म हाउस पर मिलीं 'आपत्तिजनक दवाइयां'