दिल्ली-NCR में बजरंग दल की रैली पर रोक लगाने की मांग संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है. दरअसल, हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दिल्ली-NCR में रैली निकालने का ऐलान किया है. इन्हीं रैलियों को रोकने के लिए टॉप कोर्ट में याचिका दायर की गई ताकि किसी तरह का तनाव ना फैले. इस याचिका में ये भी अपील की गई है कि अदालत जल्द सुनवाई करे.
इस बीच दिल्ली से सटे बॉर्डरों पर भी पुलिस ने बैरिकेडिंग बढ़ा दी है और ड्रोन से संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने हिंसा की आशंका के बीच पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी फैसला लिया है.