Deoria Murder News: उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. अब मृतक सत्य प्रकाश दुबे की जिंदा बच गई बेटी शोभिता ने हत्यारों के एनकाउंटर या फांसी की मांग की है. शोभिता ने योगी सरकार से बुलडोजर चलवाने की भी डिमांग की है.
मृतक सत्यप्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता घर की हालत देखकर टूट गई. मुख्यमंत्री को याद कर उसने कहा कि ''योगी जी, मेरे परिवार को खत्म करने वालों का एनकाउंटर किया जाए. उनका भी सर्वनाश होना चाहिए.''
बता दें कि देवरिया हत्याकांड में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राजस्व विभाग की टीम ने भी आरोपियों के जमीन और मकान की पैमाइश की है.
उत्तर प्रदेश के देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में फतेहपुर गांव का लेहड़ा टोला है. वहां 2 अक्टूबर को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई थी. उसका बदला लेने के लिए सत्य प्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया गया.
UP News: वाराणसी में भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख