रेप और हत्या का दोषी राम रहीम (Ram Rahim Gets 40-Day Parole Again) 56 दिन बाद फिर जेल से बाहर आएगा. उसे फिर से 40 दिन की पैरोल मिली है. बता दें कि राम रहीम (Dera Chief Ram Rahim) की पैरोल 25 नवंबर को ही खत्म हुई थी और उसे फिर पैरोल मिलने पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं.
बता दें कि राम रहीम अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप के आरोप में जेल में 20 साल की सजा काट रहा है. डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम हत्या के मामले में भी दोषी है.
यहां भी क्लिक करें: Dhirendra Shastri को नेता प्रतिपक्ष ने दी चुनौती ,चमत्कारी शक्तियां हैं तो साबित करके दिखाएं