Mahua Moitra News: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर महुआ की पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि टीएमसी ने मीडिया में रिपोर्ट देखी है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने महुआ मोइत्रा को अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है.
डेरेक ओ ब्रायन ने आगे कहा कि महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों की संसद के मंच से जांच कराए जाने के बाद ही टीएमसी नेतृत्व उचित फैसला लेगा.
बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
Rajasthan Election: ओवैसी का दावा- 'PM मोदी को हीरो मानता है राहुल गांधी और अशोक गहलोत का वोटर'