Dev Deepawali: महादेव की नगरी काशी सोमवार को 21 लाख दीपों से जगमगा उठी. यहां पर देव दीपावली के अवसर पर पूरी काशी को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया. ऐसा अद्भुत नजारा अपने आप में अलग ही छटा बिखेर रहा था. घाटों की चकाचौंध ने हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित किया. जब काशी के 85 घाटों पर दीये जले तो ऐसा लगा कि स्वयं देवता भी धरती पर उतर आए हों.
देश भर से करीब 10 लाख लोग इस अद्भुत क्षण का गवाह बने. इस अवसर पर सीएम योगी भी आए. महादेव की नगरी में शाम को गंगा आरती हुई. जमकर आतिशबाजी भी की गई. इसके अलावा नमो घाट पर 70 देशों के राजदूत और 150 से ज्याद विदेशी डेलीगेट्स भी मौजूद रहे.
बता दें कि इस खास मौके पर पीएम मोदी ने सभी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कह, ' बाबा विश्वनाथ की पावन धरा काशी में लाखों दीये अपना दिव्य प्रकाश बिखेर रहे हैं. देव दीपावली पर यहां के घाटों का यह दृश्य अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय है. कई देशों के राजदूत भी इसके साक्षी बने। मैं इस पुण्य अवसर पर अपने सभी परिवारजनों के कल्याण की कामना करता हूं. जय बाबा विश्वनाथ!''
इसे भी पढ़ें- Dev Deepawali 2023: 70 देशों के राजदूत और राजनयिक पहुंचे वाराणसी, देखेंगे देव दीपावली और गंगा आरती