Chaitra Navratri: शनिवार को देशभर में चैत्र नवरात्रि की शुरूआत के साथ ही अलग अलग शहरों में देवी के मंदिरों (Temples) में भीड़ दिखी. वाराणसी के दुर्गा मंदिर (Durga Mandir) में सुबह से श्रद्धालुओं (Devotees) की लाइन लगने लगी, देवी के दर्शन के साथ लोग इस 9 दिन के पावन त्योहार की शुरुआत करते दिखे. तो मध्य प्रदेश में उज्जैन के राम घाट पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और पारंपरिक उत्सवों में हिस्सा लिया.
इस दौरान महिलाएं एक साथ शंख बजाते और कलश पूजा करती नजर आईं.
वहीं नवरात्र के पहले दिन माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर के कटरा में भी भारी संख्या में भक्त आए..जो मां की पूजा के लिए लंबी यात्रा और लंबी लाइन में लग कर उनके दर पहुंचे. जबकि, मुंबई के मशहूर मुंबा देवी मंदिर में भी भव्य आरती हुई और भारी संख्या में भक्त पहुंचे.
हालांकि, मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में शनिवार को नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही गुड़ी पड़वा (gudi padwa) पर्व को लेकर खासा धूम रही. नागपुर में सड़कों पर महिलाएं पारंपरिक डांस कर इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करती दिखीं. वहीं पुणे में झांकी निकाली गई और जय शिवाजी की गूंज के बीच बच्चे-बड़ों ने लाठीबाजी और तलवारबाजी की कला का शानदार प्रदर्शन किया.