हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) पर पूरे देश में आस्था का माहौल है. सुबह से ही विभिन्न शहरों में हनुमान मंदिरों (Hanuman Temples) में दर्शन के लिए भक्तों का ताता लगा हुआ है. यह पहली तस्वीर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 'लेटे हुए हनुमान जी' मंदिर ('Lying Hanuman Ji' Temple in Prayagraj) की है जहां हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पूजन-अर्चन को जुटी है. वहीं दूसरी तस्वीर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर (Hanuman Garhi Temple in Ayodhya) की है, जहां हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली.
ये भी पढ़ें : Threats to kill PM Modi: PM मोदी और CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुट गई नोएडा पुलिस
यह तीसरी तस्वीर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर (praacheen hanumaan mandir) की, जहां हनुमान जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. इसी के साथ ही हनुमान जंयती के अवसर पर जबलपुर के पचमठा मंदिर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी को 1 टन के लड्डू का भोग लग रहा है. हनुमान जयंती के दिन इस प्रसादम का वितरण किया जाएगा. और अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान हनुमान की रेत से कलाकृति बनाई.