जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के डीजी जेल हेमंत लोहिया (DG Prison Hemant Lohia) की सोमवार देर रात गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है. हेमंत लोहिया की हत्या का आरोप उनके घरेलू नौकर यासिर अहमद पर लगा है. यासिर घटना के बाद से फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस हत्या की वजहों की जानने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: CNG-PNG Price Hike: फेस्टिव सीजन में महंगाई का तगड़ा झटका, CNG और PNG के दामों में बढ़ोतरी
जम्मू कश्मीर में हेमंत लोहिया एक ऐसा नाम था, जिसे सुनते ही आतंकी (Terrorist) थर-थर कांपने लगते थे. 90 के दशक में जब घाटी में आतंकवाद अपने चरम पर था, उस वक्त से लेकर 3 अक्टूबर 2022 तक IPS हेमंत लोहिया का करियर उपलब्धियों से भरा रहा है. लोहिया ने लालचौक (Lal Chowk) पर फिदायीन हमले को नाकाम किया था. BSF में रहते हुए उन्होंने देश के दुश्मनों के मंसूबे ध्वस्त किए थे. हेमंत लोहिया इसी साल अगस्त महीने में जम्मू-कश्मीर के डीजी (जेल) बनाए गए थे.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री सुनकर हो जाएंगे हैरान, जो भी सुना खुश हो गया
बता दें कि DG जेल हेमंत के लोहिया का शव जम्मू के उदयवाला में उनके दोस्त के घर मिला. उनके शरीर पर चोट और जलने के निशान भी मिले. उनके शव को जलाने की कोशिश भी की गई थी.