DGCA ने Go Air पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. 9 जनवरी को बेंगलुरु-दिल्ली की फ्लाइट (Bangalore-Delhi flights)में गो एयर का विमान 55 यात्रियों को बेंगलुरु में ही छोड़कर दिल्ली के लिए उड़ गया था. विमानन कंपनी की जांच में पता चला है कि Go Air के कम्युनिकेशन में दिक्कत थी. अब DGCA ने Go Air पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
ये भी पढे:मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा, SC ने दी सशर्त जमानत
डीजीसीए ने पूरे मामले में गो एयर की गलती मानी है.
डीजीसीए ने अपनी प्राथमिक जांच में पाया की गो एयर यात्रियों को सही से मैनेज नहीं कर पाया.हालांकि गो एयर(go air) ने इस मामले के बाद में फ्लाइट के सभी क्रू को अगले आदेश तक के लिए हटा दिया. इसके साथ ही गो एयर ने पूरे मामले में यात्रियों से माफी मांगी थी.
ये भी देखे:राहुल की सुरक्षा चूक मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?