Dhaka Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आग की चपेट में आने से 43 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात 9 बजकर 50 मिनट पर सात मंजिला इमारत में आग लगी. ये आग इमारत के फर्स्ट फ्लोर के एक रेस्तरां में लगी और जल्द ही ऊपर की मंजिलों की तरफ तेजी से फैलने लगी.
दमकलकर्मियों ने जली हुई लाशों को बाहर निकाला
बंगला देश की स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मॉल के भीतर से दमकलकर्मियों ने जली हुई लाशों को बाहर निकाला है. महिलाओं और बच्चों समेत 33 लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 10 लोगों को 'शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी' में लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें भी मृत घोषित कर दिया.