धर्म संसद (Dharam Sansad In Raipur) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने वाले कालीचरण महाराज अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अभी आरोप प्रत्यारोप और कार्रवाई को लेकर मामला निपटारे की तरफ बढ़ ही रहा था कि कालीचरण ने एक बार फिर से अपना नया वीडियो जारी कर दिया है. उन्होंने साहसिक मुद्रा अपनाते हुए कहा है कि उन्हें अपने बयान पर कोई अफ़सोस नहीं है और आज भी वह अपने बयान पर कायम हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि मुझे फांसी पर भी चढ़ा दोगे तो मेरे सुर नहीं बदलेंगे.
कालीचरण ने कहा कि मैं गांधी का विरोधी हूं, ऐसी एफआईआर से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं गांधी से नफरत करता हूं. इसके लिए मुझे फांसी हो वह भी स्वीकार है.
ये भी पढ़ें: BJP सांसद का ‘भ्रष्ट ज्ञान’, कहा- सरपंच 15 लाख का करप्शन करे तो ये ‘जायज’ है
इससे पहले रविवार को रायपुर के धर्म संसद कार्यक्रम में संत कलीचरण ने मंच पर खड़े होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली दी और उनके हत्यारे गोडसे को नमन किया. बाद में सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ की गई.
हालांकि पुलिस में शिकायत दर्ज़ किए जाने को लेकर उन्होंने कहा है कि गांधी को अपशब्द कहने का कोई पश्चाताप नहीं है, मैं गांधी से नफरत करता हूं. गांधी ने हिंदुओं के लिए क्या किया है?
कालीचरण ने महात्मा गांधी पर वंशवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने महात्मा गांधी के प्रति तिरस्कार भरे शब्दों में कहा कि पंडित नेहरू की जगह सरदार पटेल को सत्ता सौंपने पर देश अमेरिका से भी आगे होता, देश सोने की चिड़िया होती.