सीबीआई (CBI) को अब तक के सबसे बड़े बैंक घोटाले (Bank Scam) में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीबीआई (CBI) ने 34615 करोड़ रुपए के DHFL बैंक घोटाले (Bank Scam) में पुणे के व्यापारी अविनाश भोसले (Avinash Bhosale) के घर से एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर जब्त किया है.ये हेलीकॉप्टर अगस्टा वेस्टलैंड (Agusta Westland) कंपनी का है. इससे पहले जून 2022 में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank of India) ने प्राइवेट सेक्टर की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल (DHFL) के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई (CBI) अविनाश भोसले (Avinash Bhosale) के घर तक पहुंची. बताया जा रहा है कि ये बैंक घोटाला (Bank Scam) करीब 34615 करोड़ का है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी DHFL के निदेशक और कंपनी के अन्य लोगों पर 17 बैंको से फ्रॉड करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें : 'अगर मैंने बोलना शुरू किया तो भूकंप आ जाएगा'- Eknath Shinde का Uddhav पर हमला
सीबीआई (CBI) ने इस मामले में सोमवार को Yes Bank के खिलाफ भी एक चार्जशीट दायर की थी. इसमें अविनाश भोंसले (Avinash Bhosale) के साथ सत्येन टंडन (Satyan Tandon) का नाम सामने आया था. बताया जा रहा है कि अविनाश भोसले (Avinash Bhosale) महाराष्ट्र के कई बड़े नेताओ के करीबी रहें हैं ऐसे में इस मामले में आगे बड़े नेताओं का नाम भी सामने आ सकता है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
भोसले ने ED की हिरासत में पूछताछ के दौरान डीएचएफएल फ्रॉड केस (DHFL Fraud case) में कई कंपनी के शामिल होने की बात कही थी. इन कंपनियों में होटल्स, एबीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट, एबीएस हॉस्पिटैलिटी, अरिंदम डेवेलपर्स, अविनाश भोसले ग्रुप और फ्लोरा डेवेलपमेंट्स शामिल है.
बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने कंपनी के संस्थापकों (DHFL Founder) कपिल वधावन (Kapil Wadhawan) और धीरज वधावन (Dheeraj Wadhawan) के खिलाफ पहले ही केस रजिस्टर कर लिया है. एजेंसी ने DHFL के चैयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल वधावन (Kapil Wadhawan) और डायरेक्टर धीरज वधावन (Dheeraj adhawan) के साथ 6 अन्य कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया है. सीबीआई के अनुसार इन सभी ने मिलकर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सहित 17 अन्य बैंको के साथ करीब 34615 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया है.