Dhirendra Shastri : बिहार पहुंचे कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri ) के साथ विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, बिहार पुलिस अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है. खबर है कि दोनों के खिलाफ बिहार पुलिस ट्रैफिक नियम के तहत कार्रवाई कर सकती है. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को जब बाबा बागेश्वर पटना पहुंचे थे तब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी खुद कार ड्राइव कर उन्हें एयरपोर्ट से होटल पनाश लेकर पहुंचे थे.
इस दौरान मनोज तिवारी की ड्राइविंग करते हुए वीडियो खूब वायरल हुई था. इस वीडियों में शास्त्री भी बीजेपी सांसद के बाबर में बैठे नजर आ रहे थे. इस दौरान दोनों नेता और आचार्य ने सीट बेल्ट बांधे नजर नहीं आए. अब इसी मामले में बिहार पुलिस ट्रैफिक नियम का हवाला देकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.