Mother Teresa: For the Love of God: क्या मदर टेरेसा ने पापियों का साथ दिया? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि भारत रत्न और नोबल पीस प्राइज से नवाजी गईं मदर टेरेसा पर एक नई डॉक्यूमेंट्री आई है. इस डॉक्यूमेंट्री में मदर टेरेसा पर सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं.
किसने लगाए मदर टेरेसा पर आरोप?
मदर टेरेसा पर स्काई डॉक्यूमेंट्रीज की तीन पार्ट की नई सीरीज रिलीज की गई है. जिसका नाम है 'मदर टेरेसा: फॉर द लव ऑफ गॉड' (Mother Teresa: For the Love of God). इस सीरीज में मदर टेरेसा के कुछ बेहद नजदीकी लोगों से बात की गई है जिन्होंने उनके साथ काम करते हुए बेहद बुरे अनुभवों का सामना किया था.
ये भी पढ़ें| Shaheen Bagh से बेरंग लौटा Bulldozer, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, कहा- हाईकोर्ट जाओ
मदर टेरेसा पर गंभीर आरोप
इस डॉक्यूमेंट्री में ये भी आरोप लगाया गया है कि मदर टेरेसा ने गरीबी दूर करने के लिए मिलने वाले फंड को सीधे वेटिकन सिटी के कैथलिक चर्च को ट्रांसफर किया था. आरोप ये भी है कि मदर टेरेसा के जीवन के आखिरी दशक में वेटिकन सिटी ने उन्हें हर उस जगह भेजा जहां चर्च के पादरी बच्चों के यौन शोषण में संलिप्त पाए गए थे, ताकि चर्च में हो रहे दुराचारों को छिपाया जा सके.