21 मार्च को किसानों के दिल्ली कूच से पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र सरकार से अपील की है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि, "हमने सरकार से कहा है कि आप हमें मार सकते हैं लेकिन कृपया किसानों पर अत्याचार न करें, हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वह आगे आएं और किसानों के लिए MSP गारंटी पर कानून की घोषणा करके इस विरोध को समाप्त करें."
सरवन सिंह पंढेर बोले कि, ऐसी सरकार को देश माफ नहीं करेगा... हरियाणा के गांवों में अर्धसैनिक बल तैनात हैं... हमने कौन सा अपराध किया है?... हमने आपको प्रधानमंत्री बनाया है, हमने कभी नहीं सोचा था कि ताकतें हम पर इस तरह जुल्म करेंगी... कृपया संविधान की रक्षा करें और हमें शांतिपूर्वक दिल्ली की ओर जाने दें, ये हमारा अधिकार है."
Farmers Protest: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, पोकलेन और JCB मशीने तैयार...हरियाणा के DGP चिंतित