Digi Yatra App Launch: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने हवाई अड्डे (airport) पर चेहरे की पहचान के आधार पर हवाई यात्रियों को प्रवेश देने वाली सुविधा ‘डिजियात्रा’ की शुरुआत की. यानी अब आप बोर्डिंग पास (Boarding pass) के बिना ही हवाई अड्डों से यात्रा कर सकेंगे. आपका चेहरा ही आपके बोर्डिंग पास के रूप में काम करेगा. यह सुविधा दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु (Delhi, Varanasi and Bangalore) हवाई अड्डे शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi MCD Election: दिल्ली में रोड शो कर रहे थे केजरीवाल, चोरों ने 20 नेताओं के फोन कर लिए चोरी !
नए नियम के तहत एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को कागजरहित प्रवेश (Paperless Entry) मिल सकेगी और यात्रियों के विवरण का सत्यापन चेहरे की पहचान के जरिये होगी.
सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को आधार-आधारित सत्यापन और एक सेल्फ इमेज कैप्चर का उपयोग करके डिजियात्रा ऐप पर अपना विवरण दर्ज करना होगा. उसके अगले चरण में बोर्डिंग पास को स्कैन करना होता है और अपने क्रेडेंशियल्स को हवाई अड्डे के साथ साझा किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Mumbai News: कोरियाई यूट्यूबर से सरेआम छेड़छाड़, 2 आरोपी गिरफ्तार