कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भैंसे के साथ नाचते नजर आ रहे हैं. दिग्गी राजा का ये वीडियो तेलंगाना (Telangana) का है. बताया जा रहा है कि गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें वो भैंसे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. उधर कांग्रेस नेता के इस डांस पर बीजेपी ने तंज कसा है.
ये भी देखें: शादी के बाद दुल्हन का दुपट्टा लेकर ऐसे नाचे ढाई फीट के अजीम मंसूरी
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा- तेलंगाना मे गोवर्धन पूजा के अवसर पर जो पशुओं की पूजा होती है, इसे 'सदर' कहते हैं, जो भैंसा होता है उसकी कीमत ₹3-4 करोड़ तक होती है. राहुल जी के स्वागत में भूतपूर्व सांसद अंजन यादव जी ने भारत जोड़ो यात्रा में ये आयोजित किया गया था.
ये भी देखें: नशे में धुत्त लड़कियों ने की पब के बाहर मारपीट, 4 ने मिलकर एक को खूब पीटा
उधर दिग्विजय सिंह की भैंस के साथ वायरल हो रहे वीडियो पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने फिटनेस का दौर चला दिया है. इसिलिए अब दिग्विजय सिंह जी को भी तो अपनी फिटनेस दिखानी पड़ेगी. दिग्विजय सिंह बुजुर्ग नेता हैं, जो किसी के साथ भी डांस कर सकते हैं. ऐसे में भैंसा क्या चीज हैं. ऐसा करते हुए बुजुर्ग अच्छे भी बहुत लगते हैं. मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के अधूरे सपने की खलबलाहट, भैंसे के साथ डांस करने के बाद ही जा सकती है.