उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) के साथ-साथ रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों (Rampur and Khatauli Assembly Seats) पर हुए उपचुनाव (By Election) के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी और एसपी (SP) उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी (BJP) के रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) से करीब 50 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं रामपुर में एसपी उम्मीदवार आसिम रजा (Asim Raza) करीब 5 हजार और खतौली में आरएलडी (RLD) उम्मीदवार मदन भैया (Madan Bhaiya) करीब 4 हजार वोटों से आगे हैं.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और बनाने जा रहे हैं सरकार
बता दें कि एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हुई थी. वहीं आजम खान की सदस्यता रद्द होने से रामपुर सीट और बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने से खतौली सीट खाली हुई थी. ऐसे में बीजेपी के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है.