अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो (Mike Pompeo) ने अपनी किताब 'नेवर गिव इन इंच: फाइटिंग फॉर अमेरिका आई लव' में दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को लेकर विवादित टिप्पणियां की हैं और कहा है कि सुषमा स्वराज उनकी मूल समकक्ष थीं, लेकिन वो भारतीय विदेश नीति में एक महत्वपूर्ण प्लेयर नहीं थीं
अब इस पर पाकिस्तान के पूर्व डिप्लोमेट अब्दुल बासित (Ex Pak Diplomat Abdul Basit) ने माइक पॉम्पियो की टिप्पणी पर करार जवाब दिया है. बासित ने कहा कि सुषमा स्वराज एक महान राष्ट्रवादी और संसद में एक महान वक्ता थीं. पूर्व पाक डिप्लोमेट ने पॉम्पियो की परमाणु युद्ध वाली बात पर भी कहा कि उनकी बातों पर विश्वास करना बहुत मुश्किल है.
यहां भी क्लिक करें: Indus Water Treaty: अब 'सिंधु जल संधि' पर घिरा पाकिस्तान, भारत ने भेजा नोटिस