देशभर में रोशनी का पर्व दीपावाली (Diwali) धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिवाली को लेकर हर तरफ खुशी और उत्साह का माहौल है. हर कोई एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रपति (President) और पीएम मोदी (PM Modi) समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें: Diwali Pooja:माता लक्ष्मी को करना है तो प्रसन्न, तो भूल कर भी ना लाएं ऐसी तस्वीर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्वीट में लिखा- सभी देशवासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रकाश और उमंग के इस पवित्र त्योहार पर, हम ज्ञान और ऊर्जा के दीपक को प्रज्ज्वलित करते हुए जरूरतमंद लोगों के जीवन में भी खुशियां लाने का प्रयास करें. मैं इस महापर्व पर सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हूं.
वैसे तो पीएम मोदी इस बार करगिल (Kargil) में जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए देशवासियों को दिवाली की बधाई दी. उन्होंने लिखा- दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने भी दिवाली की बधाई देते हुए लिखा- समस्त देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां, आरोग्य व समृद्धि लाए. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दिवाली के मौके पर अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple in Ayodhya) में पूजा-अर्चना की.
इसे भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav: सरयू तट पर स्वर्गलोक सा नजारा, PM मोदी बोले- दीप से दिवाली तक, यही भारत का दर्शन
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देशवासियों को दिवाली बधाई देते हुए लिखा- दीपावली का पावन पर्व अंधेरे पर उजाले की, अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है. हर आंगन में खुशहाल भारत के लिए दिये जलाएं, खुशियां बांटें, मुस्कान फैलाएं - सभी को शुभ दीपावली! बता दें कि दिवाली और नर्क चतुर्दशी के मौके पर उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में विशेष आरती का आयोजन किया गया. उधर गोवा (Goa) के पणजी (Panji) में नरकासुर (Narkasur) के पुतले का दहन किया गया.