देश में त्योहारों का सीज़न चल रहा है. इस मौके पर हर तरफ जश्न का माहौल है. अब दिवाली है तो ऐसे में एक दूसरे को गिफ्ट्स देने की भी परम्परा है. कुछ ऐसा ही हुआ है तमिलनाडु के कोटागिरी शहर में, यहां एक चाय कंपनी ने मालिक अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में Royal Enfield बुलेट देने का फैसला किया है. 190 एकड़ में फैले चाय बागान के मालिक P. शिवकुमार का दिवाली के दौरान अपने कर्मचारियों को घरेलू उपकरण और नकद बोनस जैसे उदार उपहार देने का इतिहास है. हालांकि इस साल, उन्होंने अपने कर्मचारियों को 2 लाख रुपये से अधिक कीमत की बाइक उपहार में देकर सबको चौंका दिया है.
ये भी पढ़ें: Manish Malhotra के घर दीवाली पार्टी में Salman, Aishwarya और Kiara समेत कई सेलेब्स ने की शिरकत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवकुमार ने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल प्राप्तकर्ताओं के रूप में 15 कर्मचारियों का चयन किया, जिनमें उनके प्रबंधक, पर्यवेक्षक, स्टोरकीपर, कैशियर, फील्ड स्टाफ और ड्राइवर शामिल थे। इन सभी लोगों को एक रॉयल इनफिल्ड गिफ्ट में दी गई.