दस दिन मनाओ दिवाली (Diwali)...काम को करो स्विच ऑफ (switch off)..परिवार के साथ करो मौज (fun)..
Weather update: आज भी नहीं थमेगी आफत की बारिश, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद
ये हम नहीं कह रहे बल्कि वीवर्क (WeWork) नाम की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों से ऐसा कहा है. अमेरिका की कंपनी वीवर्क के भारत में मौजूद ऑफिस के कर्मचारियों को ये कहते हुए छुट्टी दे दी है कि बहुत काम हो गया अब परिवार के साथ दिवाली का जश्न मनाओ. कंपनी का कहना है कि उन्होने अपने कर्मचारियों के मानसिक सेहत और खुशियों को प्राथमिकता देते हुए ऐसा किया है.
कंपनी का कहना है कि 'काम में लचीलेपन और त्यौहार के उत्साह का पूरा आनंद लेने के लिए कंपनी ने ये निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य कर्मचारियों को उनकी व्यस्त दिनचर्या से राहत देना है. साथ ही फेस्टिव सीजन में उन्हें अपने प्रियजनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका देना है. एम्प्लॉई फर्स्ट की धारणा के तहत हमने इस तरह की पॉलिसी को पहली बार 2021 में शुरू किया था.' आपको बता दें कि WeWork के पास दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में 40 स्थानों पर 5 मिलियन वर्ग फुट से अधिक की संपत्ति है.
कंपनी की चीफ पीपल एंड कल्चर ऑफिसर प्रीति शेट्टी का कहना है कि अब तक 2022 हमारे लिए बेहद अहम रहा, क्योंकि इसी समय हमारा कारोबार मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि एक ब्रांड के रूप में हमारी सफलता हमारे कर्मचारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है. 10-दिन का दिवाली ब्रेक WeWork कंपनी के हर कर्मचारी की काम करने की लगन के प्रति आभार व्यक्त करने का तरीका है. इस तरीके से उन्हें अपनी व्यस्त वर्क लाइफ को रीसेट करने का मौका मिलेगा.
UP News: तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला, दिल दहला देने वाला Video आया सामने
आपको बता दें कि हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग साइट मीशो (Meesho) ने भी अपने कर्मचारियों को इस तरह का बंपर ऑफर दिया था. मीशो ने 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक अपने कर्मचारियों के लिए 11 दिनों के ‘रीसेट एंड रिचार्ज’ ब्रेक की घोषणा कर दी है. कंपनी का कहना है कि इससे कर्मचारियों को रीफ्रेश होने का मौका मिलेगा.