Fake Employement News: विदेशों में नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों को सतर्क रहने के लिए विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. मंत्रालय ने लोगों से पंजीकृत भर्ती एजेंट की सुरक्षित और कानूनी सेवाओं का उपयोग करने का भी आग्रह किया.
एडवाइजरी में विदेशों में नौकरियों देने का वादा करने वाली सभी अनरजिस्टर्ड एजेंसियों को विदेशी भर्ती में शामिल न होने की चेतावनी देते हुए कहा गया कि ऐसी गतिविधियां इमेग्रेशन एक्ट 1983 का उल्लंघन हैं. ये सीधे तौर पर मानव तस्करी है, जो कि दंडनीय अपराध है.
एडवाइजरी में कहा गया कि अनरजिस्टर्ड भर्ती एजेंटों द्वारा फर्जी नौकरी की पेशकश कर आवेदकों से वसूली हो रही है.
इन धोखेबाजों को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. इसलिए लोगों से आग्रह है कि विदेश में रोजगार चाहने वाले फर्जी नौकरी की पेशकश का शिकार ना हों.