BBC ने अपने स्टाफ (BBC's instruction to its staff) को मेल भेजकर कहा है कि वो इनकम टैक्स ऑफिशियल्स (Income TAX Officials) के हर सवाल का जवाब पूरी ईमानदारी से दें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टाफ को हिदायत दी गई है कि अगर आयकर विभाग के कर्मचारी आपसे मिलना चाहें तो आपको उनसे मिलना है. इस संबंध में BBC ने भारत में काम कर रहे अपने कर्मचारियों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन को भी एक्टिवेट (Activated helpline for indians employee) किया है.
स्टाफ को ये भी कहा गया है कि अपने कम्प्यूटर से ना ही कोई जानकारी डिलीट (Do not delete any information from system) करें और ना ही उसे छिपाएं लेकिन अगर आपकी पर्सनल इनकम के बारे में पूछा जाए तो आप उसे बताने से इनकार कर सकते हैं. वहीं ब्रॉडकास्ट डिपार्टमेंट के स्टाफ को ऑफिस से ही काम करने का निर्देश दिया गया है.