गर्मी की छुट्टियां चल रही है और घरेलू उड़ानों का किराया (Domestic Flight Fare) अचानक से आसमान छूने लगा है. नौबत यहां तक आ पहुंची है कि दिल्ली से मुंबई पहुंचने के मुकाबले दिल्ली से दुबई पहुंचना ज्यादा सस्ता है. 1 जून को दिल्ली से दुबई के लिए फ्लाइट Dubai flights) का किराया 14 हजार रुपए था वहीं मुंबई जाने के लिए वन-वे नॉन स्टॉप फ्लाइट का किराया 19 हजार रुपए का था. इसी तरह अगर आप काठमांडू जाना चाहते हैं तो दिल्ली से काठमांडु का किराया करीब 5 हजार से 7 हजार के बीच है. जबकि देश के अन्य महानगरों और दूसरे जगहों पर जाने के लिए किराया ज्यादा देना पड़ेगा.
US President News : एयरफोर्स के कार्यक्रम में लड़खड़ा कर गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
दिल्ली से अगर देश के अन्य शहरों का एयर टिकट 24 घंटे पहले बुक कराना चाहेंगे , तो उसकी कीमत देखकर आप हैरान हो जाएंगे. इन घरेलू उड़ानों का टिकट प्राइस इंटरनेशनल फ्लाइट से भी ज्यादा है. चेन्नई जाने के लिए आपको 19 हजार से 23 हजार खर्च करने पड़ेगे वहीं कोलकाता का टिकट 13 हजार से 14 हजार तक मिल रहा है. यहां तक कि पटना का किराया दिल्ली से करीब 13 हजार से 14 हजार रुपए और दरभंगा का किराया 17 हजार के करीब है.