दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका (America) के बयान पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) ने असहमति जताते हुए जवाब दिया है. उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को अद्वितीय बताया है और अमेरिका की टिप्पणियों पर कहा कि भारत को कानून के शासन पर किसी से सबक लेने की जरूरत नहीं है.
उपराष्ट्रपति ने भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) के पुनर्निर्मित परिसर के उद्घाटन समारोह में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, भारत एक अद्वितीय लोकतंत्र है. देश को कानून के शासन केस बारे में किसी से सबक लेने की जरूरत नहीं है. यहां आज देश में 'कानून के समक्ष समानता एक नया आदर्श है' और कानून उन लोगों को जवाबदेह ठहरा रहा है, जो खुद को कानून से परे समझते हैं.
उन्होंने कहा कि, 'भ्रष्टाचार अब रोजगार या कॉन्ट्रेक्ट का मार्ग नहीं हो सकता. यह जेल का रास्ता है. क्या आप उच्च नैतिक आधार पर कह सकते हैं कि भ्रष्टाचारियों से इसलिए नहीं निपटा जाना चाहिए क्योंकि यह त्योहारों का मौसम है, यह खेती का मौसम है? जो दोषी हैं उन्हें बचाने का कोई मौसम कैसे हो सकता है?'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति मामले में गिरफ्तारी पर जर्मनी, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की ओर से किए गए टिप्पणियों के बाद उन्होंने ये कहा है. धनखड़ ने यह भी कहा कि "कानून के उल्लंघन" में शामिल लोग अब पीड़ित कार्ड खेल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- South Africa: बस हादसे में 45 लोगों की गई जान, 8 साल की मासूम ज़िंदा बची