Doordarshan: दूरदर्शन की जानी मानी एंकर गीतांजलि अय्यर (Gitanjali Aiyar:) का 7 जून (बुधवार) को निधन हो गया. वह दूरदर्शन पर सबसे पहले अंग्रेजी समाचार पढ़ने वाली न्यूज एंकरों (News Anchor) में से एक थीं. अय्यर ने 30 से ज्यादा सालों तक दूरदर्शन पर एंकरिंग की थी और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए थे. उन्हें चार बार सर्वश्रेष्ठ एंकर का पुरस्कार दिया गया था. उनके निधन की खबर के बाद से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है.
गीतांजलि ने दूरदर्शन में एंकरिंग के करीब 30 वर्षों के बाद कॉर्पोरेट संचार, सरकारी संपर्क और मार्केटिंग में भी काम किया था. वो भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) में सलाहकार भी बनीं. अय्यर को उनकी उपलब्धियों और योगदान के लिए 1989 में उत्कृष्ट महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने कोलकाता के लोरेटो कॉलेज से स्नातक किया था. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School Of Drama) से डिप्लोमा भी किया था. यही वजह थी कि उन्होंने दूरदर्शन के धारावाहिक "खानदान" में भी काम किया था.
यहां भी क्लिक करें: WTC 2023: Ritika Sajdeh और Anushka Sharma ने साथ देखा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल