केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट करते हुए लिखा: "दूरदर्शन द्वारा ध्रुवीकरण को बढ़ावा करने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' को प्रसारित करने का निर्णय बेहद निंदनीय है... national news broadcaster को भाजपा-आरएसएस की प्रोपेगेंडा मशीन नहीं बनना चाहिए और इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करनी चाहिए, जो केवल आम चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाना चाहते हैं." मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, "केरल नफरत फैलाने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयासों का दृढ़ता से विरोध करता रहेगा."
इसी कड़ी में केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने दूरदर्शन पर 'द केरल स्टोरी' फिल्म की स्क्रीनिंग पर भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखा. पत्र में लिखा है, "जैसा कि आप जानते हैं, केरल स्टोरी एक प्रोपेगेंडा फिल्म है जो बेहद गलत आधारों पर आधारित है और राज्य के लोगों की खराब तस्वीर पेश करने का प्रयास करती है...यह आदर्श चुनाव आचरण का भी उल्लंघन है, जो समाज को धार्मिक आधार पर विभाजित करने के किसी भी प्रयास को प्रतिबंधित करता हूं, आपसे अनुरोध करता हूं कि दूरदर्शन को अपना निर्णय वापस लेने का निर्देश दें.'' बता दें कि दूरदर्शन ने शक्रवार यानि की पांच अप्रैल को फिल्म द केरल स्टोरी प्रसारित करने की घोषणा की है.
EC Notice To Chandrababu Naidu: "राक्षस, जानवर, चोर...", चंद्रबाबू नायडू की टिप्पणी पर EC का एक्शन