Ganesh Baraiya: गुजरात के भावनगर के सरकारी अस्पताल में महज 3 फुट के गणेश बरैया (Ganesh Baraiya) अब डॉक्टर बन गए हैं. उनको इलाज करता देख हर कोई भौचक्का हो जाता है. 23 साल के गणेश बरैया को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने कुछ साल पहले एंट्री से रिजेक्ट कर दिया था और वजह बताई थी कम हाइट. काउंसिल ने एमबीबीएस (MBBS) करने के लिए उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
डॉ. बरैया ने डॉक्टर बनने का दृढ़ संकल्प लिया था. इसके बाद वह गुजरात हाई कोर्ट पहुंचे, लेकिन वह वहां से भी हार गए. फिर भी उन्होंने उम्मीद नहीं खोई. इसके बाद बरैया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. साल 2018 में गणेश बरैया ने सुप्रीम कोर्ट में केस जीता. फिर 2019 में एमबीबीएस में दाखिला लिया.
अब पांच साल बाद उनका एमबीबीएस खत्म हो गया है और वह डॉक्टर बन गए हैं. गुजरात के भावनगर सर-टी अस्पताल में डॉ. गणेश बरैया इंटर्नशिप कर रहे हैं.
उनके हौंसले और जज्बे को आज हर कोई सलाम कर रहा है. लोग उदाहरण दे रहे हैं कि अगर इस तरह का जज्बा हो और लगन हो जीवन में कुछ भी हासिल किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर गणेश बरैया की जमकर तारीफ हो रही है. डॉ. गणेश हर किसी के लिए प्रेरणादायक हैं.
डॉ. गणेश बरैया ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कक्षा 12 में 87 फीसदी रिजल्ट और नीट में 233 स्कोर उनका आया था. बावजूद इसके एमबीबीएस में प्रवेश नहीं मिला. उन्हें ऊनकी ऊंचाईके कारण रिजेक्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 'मैंने डॉक्टर बनने का संकल्प लिया था, जो कि आज पूरा हुआ.'
इसे भी पढ़ें- VIRAL: मोबाइल गेम खेल रहा था बच्चा, तभी कमरे में घुसा तेंदुआ...आगे जो हुआ, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग