मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र कैबिनेट ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10% मराठा आरक्षण के बिल के ड्राफ्ट को मंजूरी दी. खबर है कि अब इस बिल को विधानसभा में पेश किया जाएगा जहां इस पर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10% मराठा आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकार ने विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाया है. सरकार की कोशिश है कि अन्य समुदायों के लाभों को प्रभावित किए बगैर मराठा समुदाय को स्थायी आरक्षण दिया जाए.
बता दें कि महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के मुद्दे की मांग काफी समय से जोर पकड़ रही थी. इस मुद्दे पर राज्य में प्रदर्शन भी हुआ था. मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल की अगुवाई मे महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लोगों ने आंदोलन किया था.
Sandeshkhali जाने से BJP नेता शुभेंदु अधिकारी और CPM नेता वृंदा करात को रोका गया