Modi Nepal Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 मई 2022 को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के मौके पर नेपाल का दौरा करेंगे. पीएम मोदी का ये नेपाल (Nepal) दौरा चीन के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेपाल सरकार अपने देश के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के लिए चीनी कंपनियों की जगह भारतीय कंपनियों के संपर्क में हैं. इस संबंध में नेपाल पीएम और मोदी के बीच बातचीत भी होनी है.
ये भी पढ़ें| Plane skidded off in China: एयरपोर्ट के रनवे से फिसला विमान, 25 लोग घायल
नेपाल पीएम शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) भी कह चुके हैं कि सेती जलविद्युत परियोजना के लिए भारत से बातचीत की जा रही है. बता दें कि नेपाल ने 2012 और 2017 में इसी परियोजना को लेकर चीनी कंपनियों के साथ समझौता किया था. ऐसे में साफ है कि पीएम मोदी का नेपाल दौरा चीन के गले नहीं उतरने वाला.