Defence Research and Development Organisation (DRDO) रिकॉर्ड 45 दिनों में सात मंजिला इमारत का निर्माण करके चर्चा में है. DRDO की इस बिल्डिंग का इस्तेमाल 5th जनरेशन के Advanced Medium Combat Aircraft (एडब्ल्यूसीए) के रिसर्च और डेवलेपमेंट के लिए किया जाएगा. बिल्डिंग 1.3 लाख वर्ग फुट प्लिंथ एरिया में फैली है. DRDO ने, In House Hybrid Technique का इस्तेमाल करके इस बिल्डिंग को बनाया है.
देश में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के लिए हाइब्रिड टेक्निक मील का पत्थर मानी जा रही है. इस बिल्डिंग को जिस तरह Ready to Move कंडीशन में तैयार किया गया, उसकी हर तरफ वाहवाही हो रही है.
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की आधारशिला 22 नवंबर, 2021 को रखी गई थी और वास्तविक निर्माण कार्य एक फरवरी से शुरू हुआ था. प्रोजेक्ट में शामिल रहे एक अधिकारी ने बताया कि हाइब्रिड कंस्ट्रक्शन टेक्निक के साथ सात मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा करने का यह एक अनूठा रिकॉर्ड है और ऐसा देश में पहली बार हुआ है.
देखें, DRDO और सेना ने तैयार की देश की पहली स्वदेशी मशीन पिस्टल 'अस्मी'