ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में ड्रेस कोड लागू किया गया है. एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें लिखा है कि सोसायटी में महिलाएं नाइटी और पुरुषों लुंगी पहनकर ना घूमें. दरअसल, महिलाओं और पुरुषों के इस पहनावे पर सोसायटी के कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी जिस पर सोसायटी के सचिव की ओर से एक आदेश जारी किया गया है.
ये भी देखें । Millionaires Migration: भारत से इस साल 6,500 अमीर लोग कर सकते हैं पलायन, इन देशों में बसने की है योजना
इस लेटर में लिखा है कि आप जब कभी भी सोसायटी प्रेमेसिस में घूमें तो अपने पहनावे पर विशेष ध्यान दें ताकि आपके व्यवहार से किसी को आपत्ति ना हो. कहा गया कि सोसायटी में रहने वाले बच्चे भी आपसे सीखते हैं...नाइटी और लुंगी घर का पहनावा है और ये बाहर शोभा नहीं देता. ये भी कहा गया कि इस फैसले को जबरन किसी पर थोपा नहीं जा रहा लेकिन अगर सोसायटी के लोगों ने आदेश पर आपत्ति जताई तो इसे तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया जाएगा.