सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आने का समाचार है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रिलिंग मशीन में अचानक तकनीकी खराबी आई है जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित हुआ. ऑगर ड्रिलिंग मशीन के खराब होने की बात सामने आई है.
ड्यूटी इंचार्ज इंजीनियर अमन बिष्ट के मुताबिक, मशीन के कुछ कलपुर्जे टूट गए हैं और अब दूसरी ऑगर ड्रिलिंग मशीन बनाई जा रही है. इससे पहले कैविटी वाले क्षेत्र से लगातार गिर रहे मलबे ने भी काफी समस्या पैदा की थी.
वहीं सुरंग के सुरंग के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है ताकि बचाव कार्य में समस्या ना आए. सेना के कर्नल दीपक पाटिल को उत्तरकाशी से बुलाया गया है और उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है.
बता दें कि 72 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सुरंग के अदंर 40 श्रमिक फंसे हुए हैं.
UP News: लखनऊ के मोमबत्ती और थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भयंकर है ये Video