पाकिस्तान (Pakistan) ने सोमवार देर रात एक बार फिर ड्रोन (Drone) से भारत में आतंकी हमले (Terror Attack) को अंजाम देने की कोशिश की जिसे BSF के जवानों ने विफल कर दिया. दरअसल, जम्मू कश्मीर के कानाचक (Kanachak) इलाके में रात करीब 11 बजे BSF के जवानों को एक ड्रोन उड़ता दिखा जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए जवानों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के चलते जब ड्रोन नीचे आया तो उसमें टिफिन मिले जिसमें IED (improvised explosive device) भरा था. इन बमों के साथ-साथ अलग वक्त पर टाइमर भी सेट किए गए थे जिसे एक्सपर्ट्स की मदद से सुरक्षाबलों ने डिएक्टिव कर दिया और बड़े हमले को टाल दिया.
ये भी देखें । Bihar News: बिहार में बहार बा...! गोल्ड के बाद अब पेट्रोलियम भंडार मिलने के संकेत, ONGC ने कसी कमर
मालूम हो कि बीते साल भी पाकिस्तान की ओर से इंडियन एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में दो बम गिराए गए थे. आधी रात को हुए इस धमाके में एक जवान भी घायल हुआ था. इससे पहले बीते दिनों भी पंजाब में विस्फोटक गिराए जाने का मामला सामने आया था. ड्रोन अटैक्स की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर सेना प्रमुख भी चिंता जाहिर कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें