इंसान को लेकर उड़ने वाला देश का पहला ड्रोन (Drone) तैयार हो गया है. यह जल्द ही भारतीय नौसेना (Indian navy) में शामिल होने जा रहा है. इस ड्रोन का नाम वरुण (Drone Varun) रखा गया है. ये 100 किलोग्राम के वजन के साथ उड़ान भर सकता है. 25 से 30 KM का सफर 30 मिनट में पूरा कर लेगा. भारतीय नौसेना ने अपने बयान में बताया कि इस ड्रोन को पुणे में स्थित भारतीय स्टार्टअप सागर डिफेंस इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है. इसे जल्द ही नौसेना में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Drone Varun : इंसान को लेकर उड़ने वाला देश का पहला ड्रोन तैयार, जानें क्या है खासियत
क्या है खासियत ?
कंपनी के को-फाउंडर बब्बर ने बताया कि ड्रोन हवा में तकनीकी खराबी के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग करने में सक्षम है. इसमें एक पैराशूट भी है, जो इमरजेंसी या खराबी के दौरान अपने आप खुल जाएगा और ड्रोन सुरक्षित लैंड हो जाएगा. इसके साथ ही वरुण का इस्तेमाल एयर एंबुलेंस और दूर के इलाकों में सामान के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जा सकता है.
बता दें कि इसका परीक्षण इस साल जुलाई में किया गया था. ड्रोन का प्रदर्शन जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किया गया था, यहां उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया था.
ये भी पढ़ें: Nobel Peace Prize: नोबेल शांति पुरस्कार की दौड़ में मोहम्मद जुबैर और प्रतीक सिन्हा, टाइम की रिपोेर्ट