एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट में नशे में धुत यात्री ने एक बुजुर्ग महिला पैसेंजर (Lady Passenger) पर पेशाब कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 से सामने आया है. इस संबंध में महिला पैसेंजर ने टाटा समूह (Tata Group) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एक लेटर लिखकर शिकायत की है जिसके बाद एयर इंडिया ने जांच शुरू कर दी है.
पत्र में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने नशे में धुत व्यक्ति की इस करतूत की जानकारी केबिन क्रू को दी लेकिन वो उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे और इस दौरान मदद भी नहीं की गई. हालांकि इस मामले में पुलिस और रेगुलेटरी अथॉरिटीज ने शिकायत मिलने की बात कहते हुए बताया कि वो पीड़ित महिला के संपर्क में हैं.