हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में डीएसपी चंद्रपाल की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, डीएसपी साइकिलिंग के लिए निकले थे. उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने वाला गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि हादसे के बाद डीएसपी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.
ये भी देखें: बिहार के तालाब में मछली नहीं...सिर्फ शराब! होली से पहले तस्करों के नायाब तरीके
बता दें डीएसपी चंद्रपाल (DSP Chandrapal) हर रोज साइकिलिंग करते थे. वो फतेहाबाद में तैनात थे. इससे पहले वह ट्रैफिक और भट्टू क्षेत्र में तैनात थे.
ये भी देखें: नोएडा के होटल में कर्मचारियों की गुंडागर्दी CCTV में कैद, दूल्हा और उसके जीजा की पिटाई