DU Admission 2022 Start and Last date : दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए CSAS पोर्टल यानी कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम लॉन्च कर दिया गया है. इसके साथ ही डीयू में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. डीयू से संबंद्ध कॉलेजों में एडमिशन कराने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: नशे में धुत महिला ने खोया कंट्रोल, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
डीयू में हर बार बारहवीं क्लास के अंकों के आधार पर डीयू में दाखिला मिलता था, लेकिन इस बार CUET परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर होगा. वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स को सभी जरूरी व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरने होंगे. इसके साथ ही मार्कशीट, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे. रजिस्ट्रेशन के दौरान ही पोर्टल पर 250 रुपये फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी. हालांकि, SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये है.
इसे भी पढ़ें: Telangana Fire: इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
सीट अलॉटमेंट के लिए CUET स्कोर, च्वॉइस और कोर्स प्रेफरेंस के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी. मेरिट लिस्ट में दो या उससे अधिक छात्रों का CUET स्कोर समान हुआ, तो फिर टाईब्रेकर के लिए 12वीं के स्कोर का इस्तेमाल होगा. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र एडमिशन पोर्टल पर जाकर अलॉट कॉलेज और सीट चेक कर सकेंगे. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए आवेदन करेंगे.