दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पीएम मोदी मुख्य अतिथी होंगे.
अब खबर है कि कार्यक्रम के दौरान डीयू और उससे जुड़े कुछ कॉलेजों ने छात्रों पर काले कपड़े पहनने पर रोक लगा दी है. साथ ही छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति या कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया गया है.
वहीं आइसा, एसएफआई समेत अन्य वामपंथी छात्र संगठनों ने पीएम के डीयू आगमन से पहले काले कपड़े पहनने पर रोक का विरोध किया है. इन सगठनों ने कैंपस की दीवारों पर पोस्टर लगाकर पीएम से कई सवाल किए हैं
हालांकि, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है. सिर्फ ईमेल के माध्यम से छात्रों और फैकल्टी को शामिल होने का आग्रह किया गया है.